A
Hindi News विदेश अमेरिका अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के नारे की टोपी पहने बच्चे पर स्कूल बस में हमला

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप के नारे की टोपी पहने बच्चे पर स्कूल बस में हमला

अमेरिका में एक स्कूली बस में 12 साल के एक बच्चे पर स्कूली बच्चों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने था।

Photo: christinacortina_instagram- India TV Hindi Photo: christinacortina_instagram

शिकागो: अमेरिका में एक स्कूली बस में 12 साल के एक बच्चे पर स्कूली बच्चों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने था। खबरों के मुताबिक, बाद में हमले के शिकार बच्चे को ही स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया, जिसपर उसकी मां भड़क गईं।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिसोरी के पार्कवे स्कूल डिस्ट्रिक्ट के मिडल स्कूल के छात्रों के एक समूह ने स्कूल बस में गेविन से इस बात पर झगड़ा कर लिया कि वह ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने है। गेविन की मां क्रिस्टिना कोर्टिना ने केएमओवी-टीवी से कहा, ‘पैरेंट होने के नाते यह बहुत खराब है।’ बच्चों के बीच के इस झगड़े को सेल फोन पर कैद किया गया है। इस घटना के बाद हमले के शिकार गेविन को ही स्कूल से सस्पेंड कर दिया गया, जिसपर उसकी मां क्रिस्टिना कोर्टिना काफी नाराज दिखीं।

इसमें बच्चों को ट्रंप की प्रस्तावित मेक्सिको दीवार पर बहस करते देखा जा सकता है। यह बहस जल्द ही धक्का-मुक्की में बदल गई और संभवत: कुछ मुक्के भी चलाए गए। एक छात्र गुस्से में चिल्लाता है, ‘तुम दीवार बनाना चाहते हो? तुम (गाली) दीवार बनाना चाहते हो?’ गेविन ने बताया कि चीजें बहुत तेजी से बिगड़ गई।

Latest World News