A
Hindi News विदेश अमेरिका रूसी राजदूत से मिलने की खबरों के चलते अमेरिकी अटार्नी जनरल विवादों में

रूसी राजदूत से मिलने की खबरों के चलते अमेरिकी अटार्नी जनरल विवादों में

वाशिंगटन: रूसी राजदूत से पिछले साल दो बार मिलने की खबर सामने आने के बाद अमेरिकी अटार्नी जनरल जेफ सेशंस आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं जबकि पद की पुष्टि के लिए जनवरी में

us attorney general spoke with russian ambassador- India TV Hindi us attorney general spoke with russian ambassador

वाशिंगटन: रूसी राजदूत से पिछले साल दो बार मिलने की खबर सामने आने के बाद अमेरिकी अटार्नी जनरल जेफ सेशंस आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं जबकि पद की पुष्टि के लिए जनवरी में सीनेट में हुई सुनवाई के दौरान उन्होंने इससे उलट बयान दिए थे। इस खुलासे से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया जिसने अपनी चुनावी टीम के सदस्यों और रूस के बीच किसी भी तरह के संदिग्ध संबंधों से लगातार इनकार किया है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का कहना है कि रूस ने 2016 में हिलेरी क्लिंटन के खिलाफ चुनाव प्रचार में हस्तक्षेप किया।

व्हाइट हाउस ने वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबर के लिए विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए सेशंस के रूसी राजदूत से मिलने की पुष्टि की लेकिन कहा कि सेशंस ने कुछ गलत नहीं किया।
ट्रम्प प्रशासन के शीर्ष विधि प्रवर्तन अधिकारी सेशंस ने कल कहा, में अभियान के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कभी भी किसी रूसी अधिकारी से नहीं मिला। मुझे नहीं पता कि यह आरोप किस चीज को लेकर है। यह गलत है।

लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसियों, न्याय विभाग एवं रूस प्रकरण की जांच कर रही कांग्रेस की चार समितियां के साथ डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने मांग की कि सेशंस खुद को जांच से खुद को अलग कर लें और साथ ही अमेरिकी कांग्रेस जांच की निगरानी के लिए एक स्वतंत्र विशेष जांचकर्ता को नामित करे।

Latest World News