A
Hindi News विदेश अमेरिका 'सरकार कोई भी आए, भारत-अमेरिका के संबंधों का विकास होता रहेगा'

'सरकार कोई भी आए, भारत-अमेरिका के संबंधों का विकास होता रहेगा'

वाशिंगटन: भारतीय दूतावास में उप प्रमुख ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों केा मजबूत करने में भारतीय-अमेरीकियों की भूमिका की सरहाना करते हुए कहा कि चाहे कोई भी सरकार आए, दोनों देशों के बीच

us and india relations will continue to grow - India TV Hindi us and india relations will continue to grow

वाशिंगटन: भारतीय दूतावास में उप प्रमुख ने भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों केा मजबूत करने में भारतीय-अमेरीकियों की भूमिका की सरहाना करते हुए कहा कि चाहे कोई भी सरकार आए, दोनों देशों के बीच संबंधों का विकास होता रहेगा। मेरीलैंड ओर वर्जीनिया में सिख समुदाय द्वारा कल आयोजित एक कार्यक्रम में तरणजीत सिंह संधू ने यह कहा। इसका आयोजन समुदाय की चिंताओं को दूर करने की उनकी कोशिशों और समूचे देश में सिख समुदाय के मुद्दों पर ध्यान देने को लेकर उन्हें सम्मानित करने के लिए किया गया था।

भारतीय विदेश सेवा के 1988 बैच के अधिकारी ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंध कुछ इस तरह का है कि हमारे देश में सरकार कोई भी आए, हमारे देश इतने करीबी रूप से जुड़े हुए हैं कि संबंध आगे बढ़ना जारी रहेंगे। उन्हें श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि संबंध को मजबूत करने में भारतीय-अमेरीकियों का योगदान बहुत अहम है। संधू ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी पहचान, आधुनिकीकरण और आर्थिक उत्तरजीविता का सामना कर रही है। उन्होंने कहा, अगली आर्थिक संभावना कहां है? यह भारत में है। वहां से दुनिया की आर्थिक उत्पत्ति, आर्थिक शक्ति आने वाली है।

Latest World News