वॉशिंगटन: भारतीय मूल की डिप्लोमैट निक्की हेली ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका राजदूत के पद से इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपित डोनॉल्ड ट्रंप को भेज दिया है। हेली के इस्तीफे की खबर राष्ट्रपति ट्राप के उस ट्वीट के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा कि वे एक बड़ी घोषणा करेंगे।राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि निक्की हेली ने काफी बढ़िया काम किया और वे इस साल के अंत में ब्रेक ले रही हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक हेली ने इन अफवाहों का खंडन किया है कि उनका लक्ष्य 2020 का राष्ट्रपति चुनाव लड़ना है। इसके विपरीत उन्होंने यह दावा किया है कि वह 2020 में राष्ट्रपति ट्रंप के दोबारा लड़ने पर उनके चुनाव का प्रचार करेंगी।
Latest World News