A
Hindi News विदेश अमेरिका मोदी के साथ घुलमिलकर काम करना चाहता है ट्रंप प्रशासन, भारत को बताया ‘बहुत बड़ा सहयोगी’

मोदी के साथ घुलमिलकर काम करना चाहता है ट्रंप प्रशासन, भारत को बताया ‘बहुत बड़ा सहयोगी’

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत को अमेरिका का एक ‘बहुत बड़ा सहयोगी’ और ‘साझीदार’ बताया है।

United States will work closely with 'great ally' India, says Trump administration | AP File- India TV Hindi United States will work closely with 'great ally' India, says Trump administration | AP File

वॉशिंगटन: अमेरिका और भारत के बीच बीते कुछ महीनों में अच्छे रिश्ते देखने को मिले हैं। अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति में अमेरिका ने भारत का कई मौकों पर साथ दिया है। नरेंद्र मोदी को दूसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने और भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन के बाद कई अमेरिकी नेताओं की तरफ से शुभकामना संदेश मिले हैं। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय की एक वरिष्ठ अधिकारी ने भारत को अमेरिका का एक ‘बहुत बड़ा सहयोगी’ और ‘साझीदार’ बताया है और कहा है कि ट्रंप प्रशासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में उनके साथ निकटता से मिलकर काम करेगा। 

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्तागस ने मंगलवार को वॉशिंगटन में कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ विभिन्न मामलों पर अपने भारतीय समकक्ष के साथ ‘ठोस वार्ता’ करने के इच्छुक हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उपराष्ट्रपति माइक पेंस और पोम्पिओ ने लोकसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी को बधाई दी है। मोर्गन ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘निश्चित तौर पर हम मोदी के साथ मिलकर निकटता से काम करेंगे, जैसा कि हमने पहले भी कई बार किया है। हमें आम चुनावों की निष्पक्षता एवं ईमानदारी पर पूरा भरोसा है।’ 

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि विदेश मंत्री पोम्पिओ कई मुद्दों पर भारत से ठोस चर्चा करेंगे। भारत एक बड़ा सहयोगी है और अमेरिका का साझेदार है।’ उनका यह बयान इन खबरों के बीच आया है कि पोम्पिओ जी20 शिखर सम्मेलन के लिए जापान के ओसाका जाते समय अगले महीने नयी दिल्ली भी जा सकते हैं। जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, ट्रम्प और विश्व के अन्य नेता शिरकत करेंगे। अमेरिका में बड़ी संख्या में सांसदों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मोदी की जीत पर उन्हें बधाई दी है। यहां भारतीय दूतावास के अनुसार 50 से अधिक सांसदों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं।

Latest World News