A
Hindi News विदेश अमेरिका उत्तर कोरिया को चेतावनी? US ने मिसाइल-इंटरसेप्टर सिस्टम का सफल परीक्षण किया

उत्तर कोरिया को चेतावनी? US ने मिसाइल-इंटरसेप्टर सिस्टम का सफल परीक्षण किया

अमेरिका ने रविवार को एक मिसाइल-इंटरसेप्टर प्रणाली का परीक्षण किया जिसे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थापित किए जाने की उम्मीद है।

THAAD | AP File Photo- India TV Hindi THAAD | AP File Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका ने रविवार को एक मिसाइल-इंटरसेप्टर प्रणाली का परीक्षण किया जिसे कोरियाई प्रायद्वीप में स्थापित किए जाने की उम्मीद है। थाड प्रणाली का परीक्षण उस वक्त किया गया है जब 2 दिन पहले उत्तर कोरिया ने अपने दूसरे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

अमेरिकी मिसाइल रक्षा एजेंसी ने कहा कि इस परीक्षण के दौरान अलास्का में मध्यम दूरी की मिसाइल को दागा गया और फिर थाड प्रणाली ने इसका पता लगाया और रोका। उसने कहा कि इस प्रणाली का यह 15वां परीक्षण था। थाड का मतलब टर्मिनल हाई अल्टीट्यूड एरिया डिफेंस है।

दक्षिण कोरिया ने शनिवार को कहा था कि उार कोरिया की ओर से अंतरमहाद्वीपीय बैलेस्टिटक मिसाइल का परीक्षण किए जाने की वजह से वह अपने क्षेत्र में जल्द थाड की तैनाती करेगा।

Latest World News