वॉशिंगटन: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की शीर्ष राजनयिक निक्की हेली ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने प्रेम संबंध से जुड़ी अफवाहों को ‘बहुत ही अपमानजनक’ और ‘घृणास्पद’ करार दिया है। भारतीय मूल की अमेरिकी नेता हेली ने शुक्रवार को कहा, ‘यह बिल्कुल ही गलत है।’ अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के प्रशासन में कैबिनेट रैंक की पहली भारतीय अमेरिकी हेली ने पोलिटिको के साथ इंटरव्यू में ट्रंप के साथ प्रेम संबंध की अफवाहों को ‘बेहद अपमानजनक और घृणास्पद’ कहकर खारिज कर दिया।
हेली ने कहा, ‘एक समय मैं एयरफोर्स वन में थी, लेकिन जब मैं कमरे में थी तब वहां बहुत सारे लोग थे।’ उन्होंने न्यूयॉर्क के लेखक माइकल वुल्फ द्वारा हाल ही में लिखी गई पुस्तक ‘फायर ऐंड फ्यूरी’ में लगाए गए आरोपों पर कहा, ‘वह कहते हैं कि मैं ओवल (राष्ट्रपति कार्यालय) में राष्ट्रपति के साथ अपने राजनीतिक करियर के बारे में ढेरों बातें कर रही थी। जबकि मैंने राष्ट्रपति से कभी अपने भविष्य के बारे में बात नहीं की और मैं उनके साथ कभी अकेली नहीं थी।’ उन्होंने अपनी नाखुशी प्रकट करते हुए कहा, ‘ऐसे में इस तरह की चीजें वाकई दिक्कतें खड़ी करती हैं।’
हेली (46) ने कहा, ‘लेकिन जो बड़ी बात है और जिसको लेकर हमें हमेशा सजग रहने की जरुरत होती है वह यह है कि अपने जीवन में मैंने हर समय पाया कि यदि आप अपने मन की बात बोलते हैं और आप उसे लेकर दृढ रहते हैं, जिस बात पर विश्वास करते हैं, उसे बोलते हैं तो कुछ ऐसे लोग होते हैं जिन्हें यह नही भाता और ऐसे में वे आपके ऊपर छींटाकशी करते हैं, भले ही वह गलत हो या नहीं।’
Latest World News