वॉशिंगटन: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने चीन-पाकिस्तान संबंधों की तुलना भारत-अमेरिका संबंधों से की और कहा कि अमेरिका को बीजिंग एवं इस्लामाबाद के रिश्तों के महत्व को स्वीकार करना चाहिए और क्षेत्र में अपने सामरिक हितों को उसी के अनुरूप समायोजित करना चाहिए।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुशर्रफ ने कहा कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों की समीक्षा करनी चाहिए और उसे वे महत्व देना चाहिए जिसका वो हकदार है। उन्होंने कहा कि बदलती दुनिया में अमेरिका को रूस एवं चीन जैसी उभरती ताकतों के साथ अपने सामरिक संबंधों को व्यवस्थित करना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
मुशर्रफ ने जॉन होपकिंस विश्वविद्यालय में पाकिस्तान पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ‘चीन और रूस जैसी उभरती ताकतों के हमारे क्षेत्र में अपने खुद के हित हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका को पहले देखना चाहिए और फिर फैसला करना चाहिए कि उसके हित में क्या सबसे बेहतर है।
Latest World News