वाशिंगटन: अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट, हक्कानी नेटवर्क, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी समूहों के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत समेत विदेश यात्रा पर जाने वाले अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कल अपने नागरिकों के लिए जारी एक वैश्विक चेतावनी में कहा, हालिया सूचना के मुताबिक आतंकी समूह अनेक क्षेत्रों में हमलों की योजना बना रहे हैं।
इसमें कहा गया, आतंकवादी समूहों से संबंद्ध अथवा व्यक्तिगत अपराध में लिप्त लोगों ने हाल ही में आतंकी हमले किए हैं इसलिए अमेरिकी नागरिकों को उच्च स्तर की सतर्कता बरतनी चाहिए और अपनी सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ाने के लिए उचित उपाय करने चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ISIS (दयेश) ने अपने सहयोगियों से अमेरिकी नागरिकों और अमेरिका के गठबंधन सहयोगियों पर हमले करने को कहा है। बीते साल बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की, मिस्र, सउदी अरब, सोमालिया, नाइजीरिया, सीरिया, इराक, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में बड़े हमलों को अंजाम दिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा है, भारत में अभी भी आतंकी और उग्रवादी गतिविधियां हो रही हैं जिससे अमेरिकी नागरिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित हो सकते हैं। चेतावनी में कहा गया है कि पाकिस्तान में आम नागरिकों, सरकार और विदेशी ठिकानों पर आतंकी हमले हुए हैं।
Latest World News