व्हाइट हाउस की बड़ी अधिकारी ने की इस्तीफे की घोषणा, ट्रंप को करारा झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुरानी एवं करीबी सहयोगी होप हिक्स ने गुरुवार को व्हाइट हाउस संचार निदेशक के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की...
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पुरानी एवं करीबी सहयोगी होप हिक्स ने गुरुवार को व्हाइट हाउस संचार निदेशक के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रुसी दखल में गहन होती जांच के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के लिए यह एक बड़ा झटका है। होप (29) को राजनीति में भले नौसिखिया माना जाता हो लेकिन वह ट्रंप की उन चुनिंदा सहयोगियों में से एक मानी जाती हैं जो उनके तौर-तरीकों को समझती हैं और उनके विचारों को प्रभावित कर सकती हैं।
वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों में ‘हाउस इंटेलिजेंस कमेटी’ के समक्ष पेश होने के एक दिन बाद ही उनके इस्तीफे की घोषणा हुई है। उनकी गवाही 8 घंटे तक चली थी। अपनी गवाही के दौरान उन्होंने समिति को बताया कि अपने कार्य के दौरान उन्हें कभी-कभी सफेद झूठ बोलने की जरूरत पड़ी लेकिन चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच में उन्होंने कभी कोई झूठ नहीं बोला। बीते 3 वर्षों में हिक्स असामान्य तौर पर चर्चा से दूर रहीं, लेकिन ट्रंप अभियान और रूस के बीच संभावित सांठगांठ की जांच में स्पेशल काउंसेल रॉबर्ट मूलर ने जांच की रफ्तार तेज की, जिसके दायरे में हिक्स भी आईं।
होप पिछले 3 साल में ट्रंप के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं। वह ट्रंप के प्रचार अभियान की प्रवक्ता और 20 जनवरी 2017 को राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद उनकी रणनीतिक संचार निदेशक भी रह चुकीं हैं। होप ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त करने के लिए पर्याप्त शब्द नहीं हैं। मैं राष्ट्रपति और उनके प्रशासन को शुभकामनाएं देती हूं, जो देश का नेतृत्व करना आगे भी जारी रखेंगे।’ ट्रंप ने होप की सराहना करते हुए कहा, ‘होप एक शानदार इंसान हैं और पिछले 3 साल में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। वह बहुत ही बुद्धिमान और विचारशील हैं, वह सचमुच महान इंसान हैं। मुझे यकीनन उनकी कमी खलेगी लेकिन जब उन्होंने मुझे अन्य अवसर तलाशने के बारे में बताया, जिसे मैं पूरी तरह समझ सकता हूं। मुझे विश्वास है कि हम भविष्य में फिर साथ काम करेंगे।’
बहरहाल, व्हाइट हाउस ने उनके इस्तीफा देने की सही तारीख की जानकारी नहीं दी है। उसने कहा, ‘उनका जाना तय है लेकिन यह आने वाले कुछ सप्ताहों में होगा।’ होप लंबे समय से ट्रंप के साथ काम कर रही हैं हालांकि उन्हें राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। वह ट्रंप की उम्मीदवारी की घोषणा से पहले से उनके साथ जुड़ी हैं। बीते लगभग 13 महीने में व्हाइट हाउस के संचार निदेशक का पद छोड़ने वाली हिक्स चौथी व्यक्ति हैं। उनसे पहले सीन स्पाइसर, माइक दुबेक और एंथनी स्कारामुच्ची अपने पद छोड़ चुके हैं।