united nations appoints comic character wonder woman as special ambassador
कौन है 'वंडर वुमन'
'वंडर वुमन' एक सुपर हीरोइन कॉमिक चरित्र है जिसका जन्म 75 साल पहले हुआ था। बाद में 1970 के दशक में इस कॉमिक्स पर आधारित टीवी सीरीज़ आई और इसके बाद इस पर फिल्म भी बनाई गई थी।
क्यों हो रहा विरोध
इस चरित्र को ऑनररी एंबेसडर नियुक्त करने का विरोध उसके पहनावे की वजह से हो रहा है। विरोधियों का कहना है कि संभवत: दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोग एक बेहद कम कपड़े पहनने वाले इस चरित्र को स्वीकार न करें। वंडर वुमन को ऑनररी एंबेसडर बनाए जाने के विरोध में यूएन के एक कर्मचारी ने एक ऑनलाइन पिटीशन फाइल किया है जिसपर शुक्रवार तक 1100 लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं। पिटीशन फाइल करने वाले कर्मी का कहना है, "इस नियुक्ति से यूएन जो संदेश दुनिया को दे रहा है वह निराशाजनक है।
आगली स्लाइड में जानें इन चरित्रों को भी बनाया जा चुका है ऑनररी एंबेसडर...
Latest World News