यूनाइटेड नेशन्स: संयुक्त राष्ट्र संघ ने कॉमिक बुक कैरेक्टर 'वंडर वुमन' के 75वें जन्मदिन पर उसे महिला और बालिका सशक्तिकरण के लिए अपना विशेष (ऑनररी) एंबेसडर बनाया है। हालांकि UN के इस फैसले को विरोध भी हो रहा है। इस चरित्र को ऑनररी एंबेसडर नियुक्त करने का विरोध उसके पहनावे की वजह से हो रहा है।
कैस दुरंत नाम के एक यूएन कर्मी ने कहा, 'आपको लगता है कि एक काल्पनिक कॉमिक बुक चरित्र, जो प्लेबॉय के मैग्ज़ीन जैसे कपड़े पहनती है, को राजदूत बनाकर हम लड़कियों को वह मैसेज सही तरीके से दे पाएंगे जो हम देना चाहते हैं?" कार्यक्रम के दौरान यूएन के करीब 50 कर्मियों ने प्रदर्शन भी किया।
महिला सशक्तिकरण, लिंग आधारित हिंसा और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भूमिका से संबंधित संदेश देने के लिए यूएन के सोशल मीडिया अकाउंट्स में वंडर वुमन की तस्वीरों का उपयोग किया जाएगा। यूएन के इस प्रयास का 'वंडर वुमन' कॉमिक बुक निकालने और टीवी सीरीज़ बनाने वाले डीसी एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रोस समर्थन कर रहे हैं।
आगली स्लाइड में जानें कौन है 'वंडर वुमन'...
Latest World News