A
Hindi News विदेश अमेरिका UN के शीर्ष शांतिरक्षक करेंगे नेपाल, पाक का दौरा

UN के शीर्ष शांतिरक्षक करेंगे नेपाल, पाक का दौरा

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष शांतिरक्षक अधिकारी और वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अतुल खरे पाकिस्तान और नेपाल का दौरा कर शांति स्थापना को लेकर उनकी निंरतर प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे। फील्ड सपोर्ट के लिए अवर

un- India TV Hindi un

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष शांतिरक्षक अधिकारी और वरिष्ठ भारतीय राजनयिक अतुल खरे पाकिस्तान और नेपाल का दौरा कर शांति स्थापना को लेकर उनकी निंरतर प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे। फील्ड सपोर्ट के लिए अवर महासचिव खरे आज पहले नेपाल जाएंगे और फिर पाकिस्तान जाएंगे। दोनों ही देश संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना अभियानों में सैनिकों की महत्वपूर्ण संख्या का योगदान देते हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कल संवाददाताओं से कहा, समझा जाता है कि वह दोनों ही देशों में सरकार, सेना तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलेंगे और शांति स्थापना को लेकर उनकी निंरतर प्रतिबद्धता पर चर्चा करेंगे। बान ने पिछले साल ही अतुल खरे को फील्ड सपोर्ट के लिए अवर महासचिव नियुक्त किया था।

 

Latest World News