A
Hindi News विदेश अमेरिका यूएन सुरक्षा परिषद ने की नार्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा

यूएन सुरक्षा परिषद ने की नार्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्ररीक्षण की निंदा की। परिषद ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया सुरक्षा परिषद प्रस्तावना का उल्लंघन करना तत्काल बंद करे।

un security- India TV Hindi un security

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्ररीक्षण की निंदा की। परिषद ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया सुरक्षा परिषद प्रस्तावना का उल्लंघन करना तत्काल बंद करे।

ये भी पढ़े

सुरक्षा परिषद ने कहा कि वह स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है और उचित समय पर प्रतिबंधों सहित जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रविवार को पूर्वी तट पर एक अज्ञात मिसाइल का परीक्षण किया था।

अमेरिका ने बाद में मिसाइल परीक्षण के असफल होने की पुष्टि की थी।

Latest World News