A
Hindi News विदेश अमेरिका भारत-पाक संघर्षविराम उल्लंघन की जांच कर रहा है UN

भारत-पाक संघर्षविराम उल्लंघन की जांच कर रहा है UN

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कश्मीर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा............

un group investigating alleged ceasefire violations in pok- India TV Hindi un group investigating alleged ceasefire violations in pok

संयुक्त राष्ट्र: जम्मू एवं कश्मीर में संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षक नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्षविराम उल्लंघन के आरोपों की जांच कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने सोमवार को दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कश्मीर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर कहा, "भारत व पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के डोमेल, कोटली और भीमबेर सेक्टरों में संघर्ष विराम उल्लंघन की जांच कर रहा है, जहां सुरक्षा हालात वास्तव में बेहद खराब व तनावपूर्ण हो गए हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारा जोर इस बात पर है कि दोनों पक्ष संवाद व शांतिपूर्ण तरीके से समस्या का समाधान तलाशें।" उन्होंने कहा कि जब UNMOGIP संघर्ष विराम उल्लंघन के आरोपों पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा, तब उसे साझा किया जाएगा।

उन्होंने एक संवाददाता के इस दावे पर प्रतिक्रिया नहीं दी कि भारत UNMOGIP पर रिपोर्ट नहीं देने के लिए दबाव बना रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उपप्रवक्ता ने पिछले सप्ताह इससे साफ इनकार किया था कि भारत UNMOGIP पर रिपोर्ट नहीं देने के लिए दबाव बना रहा है।

 

Latest World News