संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुई शिखर वार्ता का स्वागत करते हुए आज उसे कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में एक ‘‘अहम मील का पत्थर’’ बताया। गुतारेस ने सभी संबंधित पक्षों से ‘‘इस अहम मौके’’ का इस्तेमाल करने की अपील की और उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रम को खत्म करने का लक्ष्य हासिल करने के लिए एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र की मदद की पेशकश की।
उन्होंने एक बयान में कहा कि सिंगापुर में हुई शिखर वार्ता ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति एवं पूर्ण और सत्यापन योग्य परमाणु निरस्त्रीकरण को आगे बढ़ाने की दिशा में एक अहम मील का पत्थर है।’’ ट्रंप और किम ने आज शिखर वार्ता के दौरान एक संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किया जिसमें उत्तर कोरिया ने ‘‘कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में काम करने’’ का प्रण लिया लेकिन बयान में ‘‘सत्यापन योग्य’’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया।
अमेरिका-उत्तर कोरिया के बीच परमाणु वार्ता को लेकर ईरान को ‘संदेह’
ईरान ने आज कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच वार्ता को लेकर उसका संदेह बरकरार है और प्योंगयांग से कहा कि वॉशिंगटन के वादों को लेकर वह काफी सतर्कता बरते। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम घासेमी ने तेहरान में संवाददाताओं से कहा, ‘‘अमेरिका के व्यवहार, रूख और इसकी मंशाओं के बारे में हमें काफी संदेह है और इसके कार्यों से हम बेहद निराश हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम अमेरिका के व्यवहार को लेकर आशावादी नहीं हो सकते और उत्तर कोरिया की सरकार को इस मुद्दे पर काफी सतर्कता बरतनी चाहिए।’’
ट्रंप-किम की मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध हटाने की चीन ने की वकालत
डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में हुई ऐतिहासिक वार्ता के बाद चीन ने उत्तर कोरिया के खिलाफ लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को हटाने की परोक्ष तौर पर वकालत की। चीन ने कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाल करने की नई प्रक्रिया में अपनी केंद्रीय भूमिका पर भी प्रकाश डाला।
Latest World News