संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में एक कंसर्ट के दौरान हुए भयावह आतंकी हमले की निंदा की है।
हमले की निंदा करते हुए उन्होंने उम्मीद जताई कि इस हिंसक गतिविधि के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। गुटेरेस ने हमले की निंदा करने के साथ पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेले ने कहा कि इस संवेदनहीन हमले को सुनकर बहुत दुख हुआ।
उधर, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने मैनचेस्टर में हमले को बर्बरता का कृत्य करार दिया और कहा कि इस घटना से पूरा देश सदमे में है।
Latest World News