संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने जापान-चीन-दक्षिण कोरिया शिखर सम्मेलन और उनके कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाने के प्रयासों का स्वागत किया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा,‘महासचिव कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए उनकी त्रिपक्षीय बैठक और उनके सहयोग का स्वागत करते हैं।’
प्रवक्ता ने कहा,‘महासचिव उम्मीद करते हैं पूर्वोत्तर एशिया में देशों का संयुक्त संकल्प, क्षेत्र में स्थायी शांति एवं समृद्धि प्राप्त करने के मार्ग को मजबूत करेगा।’ जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने बुधवार को जापान की राजधानी में मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने इस बात पर सहमति जतायी थी कि वह पूर्वोत्तर एशियाई पड़ोसी उत्तर कोरिया परमाणु कार्यक्रम को समाप्त करने और मुक्त व्यापार को बढ़ावा देने की दिशा में सहयोग करेंगे।
इससे पहले दक्षिण एवं उत्तर कोरियाई नेताओं के बीच 27 अप्रैल को हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता में प्रायद्वीप में स्थायी शांति स्थापित करने के मद्देनजर विशेष कदम उठाने पर सहमति बनी थी। इन तीनों देशों के बीच बैठक ऐसे समय में हुई जब हाल ही में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेताओं के बीच मुलाकात हुई थी। इसके अलावा सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच सिंगापुर में 12 जून को बैठक होने वाली है।
Latest World News