वाशिंगटन: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच हो रहे शिखर सम्मेलन को लेकर अमेरिका ने बुधवार को आशा जताई कि यह कोरियाई प्रायद्वीप को सार्थक परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नुअर्ट ने कहा कि जून में सिंगापुर में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किए गए वादे के सिलसिले में यह किम जोंग उन के लिए आगे बढ़ने का एक मौका है। (अमेरिका के शीर्ष एडवोकेसी ग्रुप के बोर्ड में शामिल हुए एस जयशंकर )
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन प्योंगयांग के बीच बुधवार को बातचीत शुरू हो रही है। परमाणु निरस्त्रीकरण बातचीत के एजेंडा में शीर्ष पर है। हालांकि, सोल ने कहा है कि हो सकता है कि इस बैठक में इस पर आम सहमति नहीं बन पाए।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर कोरिया के नेता किम से वार्ता करने के लिये प्योंगयांग गए हैं। इस साल दोनों नेता तीसरी बार मिल रहे हैं। दक्षिण कोरिया के नेता को आशा है कि इस शिखर सम्मेलन से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण की रूकी हुई बातचीत फिर से शुरू हो सकेगी।
Latest World News