नई दिल्ली: अमेरिका के टॉप सीक्रेट एयरफोर्य बेस 'एरिया 51' में पहुंचना नामुमकिन है पर 2 बाइक सवार इस अभेद्य इलाके में घुसने में कामयाब हो गए। दो बाइक सवार 'एरिया 51' बेस के खूफिया दरवाजे के नजदीक पहुंचने में कामयाब हुए पर वहां मौजूद जवानों ने उन दोनों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि अमेरिका 'एरिया 51' में एलियन पर खूफिया तरीके से रिसर्च करता है। इस पूरी घटना के वीडियो को दोनों में से एक बाइक सवार ने कैमरे में कैद कर लिआ। जिसे बाद में 2wadv.com नाम की वेबसाइट पर अपलोड किया।
हालंकि, काफी पूछताछ करने के बाद उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। सैनिकों ने दोनों बाइक सवारों को यह कह कर चेताया कि अगर वे एरिया 51 के आस पास नज़र आए तो दोनों पर 750 डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा।
Video:
क्या है 'एरिया 51'
एरिया 51 एक सैन्य अड्डे का उपनाम है जो पश्चिमी संयुक्त राज्य अमेरिका में नेवादा के दक्षिण में है। इस अड्डे के आस-पास की कठोर गोपनीयता ने, जिसके वजूद को अमेरिकी सरकार शायद ही स्वीकार करती है, इसे अक्सर षड्यंत्रकारी सिद्धांतों और अज्ञात उड़ती वस्तुओं (UFO) जैसी लोक-कथाओं का विषय बना दिया है।
Latest World News