वाशिंगटन: अमेरिका की एक अदालत ने पाकिस्तान और ब्रिटेन से गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दवाइयां लाने वाली इंटरनेट साइट को चलाने वाले दो पाकिस्तानी नागरिकों को सजा सुनाई है। साल 2005 से 2012 तक इस इंटरनेट साइट को चलाने वाले, शेख वसीम उल हक (43) और ताहिर सईद (54) को अक्तूबर 2012 में लंदन से गिरफ्तार किया गया था।
साल 2013 में इन्हें अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया था। वे तब से संघीय हिरासत में हैं, दोनों पाकिस्तानी नागरिक अपना गुनाह पहले ही कुबूल कर चुके थे। न्याय विभाग ने कहा कि दोनों प्रतिवादी सुनाई गई सजा का समय पहले ही जेल में बिता चुके हैं। फिलहाल दोनों को पाकिस्तान भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है।
जेल की सजा के अतिरिक्त दोनों प्रतिवादी 3,88,265.11 अमेरिकी डॉलर जुर्माना देने को भी तैयार हो गए हैं। न्याय विभाग के सिविल डिवीजन के प्रधान उप सहायक अटार्नी जनरल बेंजामिन सी मिजर ने कहा, ये दोनों प्रतिवादी पाकिस्तान से अपने इंटरनेट विपणन का संचालन करते थे और गैरकानूनी तरीके से दवाईयों को यहां अमेरिकी नागरिकों तक पहुंचाने में सक्षम थे।
Latest World News