सैन फ्रांसिस्को: कोरोना वायरस का खतरा बढ़ने के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने 'अमानवीय भाषा' के तहत प्रतिंबध के दायरे को बढ़ाते हुए इस संक्रमण को भी जोड़ दिया है। ट्विटर की सुरक्षा टीम ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि धार्मिक समुदायों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने संबंधी प्रतिबंध का नियम अब 'उम्र, अशक्तता अथवा बीमारी को लेकर की गई अमानवीय भाषा' के मामले में भी लागू होगा। इसमें कहा गया कि हमारी प्राथमिकता ऑफलाइन खतरे को संबोधित करने को लेकर है और देखने में आया है कि अमानवीय भाषा इस खतरे को और बढ़ा देती है। इसमें कहा गया कि ट्विटर ऐसे पुराने सभी ट्वीट को हटा देगा, जोकि नए नियम का उल्लंघन करते हैं।
Latest World News