A
Hindi News विदेश अमेरिका सीमा सुरक्षा, आवर्जन संबंधी कानूनों के लिए ये बड़े कदम उठाएंगे ट्रंप

सीमा सुरक्षा, आवर्जन संबंधी कानूनों के लिए ये बड़े कदम उठाएंगे ट्रंप

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने और अन्य घरेलू आव्रजन संबंधी कानूनी उपायों सहित सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही आव्रजन पर अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे। प्रशासन के दो

trump will take major steps for border security and...- India TV Hindi trump will take major steps for border security and immigration law

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने और अन्य घरेलू आव्रजन संबंधी कानूनी उपायों सहित सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने के साथ ही आव्रजन पर अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे। प्रशासन के दो अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह के अंत में राष्ट्रपति अमेरिका में शरणार्थियों का प्रवाह कम करने के संबंध में कदम उठा सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति आने वाले कुछ दिनों में आव्रजन उपायों के संबंध में कदम उठाना शुरू कर सकते हैं।

अधिकारियों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर ट्रंप की आधिकारिक घोषणा से पहले योजनाओं की पुष्टि की। राष्ट्रपति आज गृह सुरक्षा विभाग के दौरे में अपने पहली कार्रवाई पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। ट्रंप ने अपने अभियान के दौरान सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने, शरणार्थियों का प्रवाह कम करने सहित अमेरिकी आव्रजन नीतियां कड़ी करने की बात कही थी। उन्होंने मुस्लिम देशों से आने वाले लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाने की बात भी कही थी लेकिन बाद में उन्होंने नीति में बदलाव करते हुए कहा कि वह आतंक से संबंध रखने वाले देशों से आने वाले लोगों की सघन जांच करवाएंगे।

राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप शरणार्थियों का प्रवाह कम करने के लिए भी कदम उठा सकते हैं। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लयू बुश ने भी 11 सितंबर के आतंकवादी हमले के बाद इसी तरह की शक्ति का इस्तेमाल किया था।हालांकि ट्रंप के आदेश संबंधी विस्तृत जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को राष्ट्रपति की योजना मेक्सिको से लगती दक्षिणी सीमा पर दीवार निर्माण पर केंद्रित होगी। वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मेक्सिको दीवार के लिए धन दे लेकिन मेक्सिको सरकार ने इससे इंकार किया है। ट्रंप अगले सप्ताह मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नितो से व्हाइट हाउस में मुलाकात करेंगे।

Latest World News