वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कांग्रेस के संयुक्त सत्र में अपने पहले स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस में देश के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश करेंगे और अमेरिकी मूल्यों के नवीकरण की थीम पर ध्यान देंगे। ट्रंप अपना पहला स्टेट ऑफ यूनियन एड्रेस अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र में देंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, राष्ट्रपति अपने भाषण में देश के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण पेश करेंगे, जो पारंपरिक दलगत, नस्ली, सामाजिक-आर्थिक दर्जे की सीमाओं से परे होगा। इसकी थीम अमेरिकी मूल्यों का नवीकरण होगी।
उन्होंने कहा, वह सभी पृष्ठभूमियों के अमेरिकियों को हमारे देश के मजबूत एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए एकसाथ आने के लिए आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा, सभी लोगों के लिए अमेरिकी स्वप्न को सच बनाने के लिए जो कदम राष्ट्रपति उठा चुके हैं, वह उन्हें तो सामने रखेंगे ही, साथ ही वह उस एजेंडे पर भी बात करेंगे, जिस पर वह कांग्रेस के साथ काम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इसमें मेहनती अमेरिकियों और उनके कारोबारों को राहत देने के लिए कर और नियमन सुधार, कामकाजी माता-पिता के लिए कार्यस्थल को बेहतर स्थान बनाया जाना शामिल है। इसके अलावा इसमें यह सुनिश्चित करना भी शामिल है कि जिन परिवारों को ओबामाकेयर के दौरान भारी शुल्क अदा करना पड़ा, वे मरीजों पर केंद्रित किसी विकल्प को इसका स्थान लेते हुए देखें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का एजेंडा यह सुनिश्चित करना है कि अमेरिका के हर बच्चे की अच्छी शिक्षा तक पहुंच हो। उनका एजेंडा सेना का पुनर्गठन और पूर्व सैनिकों से किए गए अपने वादों की पूर्ति है।
Latest World News