A
Hindi News विदेश अमेरिका एक चैरिटी समारोह में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे ट्रंप

एक चैरिटी समारोह में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे ट्रंप

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद के हिंदू पीडि़तों के लिए न्यूजर्सी में आयोजित एक चैरिटी समारोह में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (RHC) इस

trump will address indian american at a charity event- India TV Hindi trump will address indian american at a charity event

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप आतंकवाद के हिंदू पीडि़तों के लिए न्यूजर्सी में आयोजित एक चैरिटी समारोह में भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे। रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन (RHC) इस समारोह को आयोजित करेगा। आरएचसी के संस्थापक एवं अध्यक्ष शलभ शाल्ली कुमार ने कहा, यह इतिहास बन रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि किसी उम्मीदवार ने किसी हिंदू समारोह में शिरकत की हो।

कुमार ने बताया कि कश्मीरी एवं हिंदू शरणार्थियों की मदद के लिए इस कंसर्ट में बॉलीवुड, टॉलीवुड, पजांबी रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। ट्रंप ने समारोह में शामिल होने की पुष्टि करते हुए पिछले महीने एक लघु वीडियो संदेश में कहा था कि हिंदू समुदाय ने विश्व की सभ्यता एवं अमेरिकी संस्कृति में शानदार योगदान दिया है।

कुमार ने कहा, वीडियो पर दिए गए अपने बयान में ट्रंप ने हिंदुओं एवं भारतीयों के बारे में शानदार बयान दिए। उन्होंने भारत और भारतीय अमेरिकियों एवं हिंदू अमेरिकियों के साथ मित्रता के लिए बहुत प्रयास किए हैं।

Latest World News