वाशिंगटन: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि में व्हाइट हाउस ने आज कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ईरान परमाणु हथियार हासिल ना कर सके। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स से ईरान को धमकी देने वाले ट्रंप के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि राष्ट्रपति पहले ही दिन से ईरान के प्रति सख्त लहजे का इस्तेमाल कर रहे हैं। (मुंबई हमले के दोषी डेविड हेडली पर अमेरिकी जेल में जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती )
वह उनके द्वारा की गई टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे और वह अमेरिकी लोगों की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ मैं बारिकियों में नहीं जा रही हूं और निश्चित तौर पर प्रेस के साथ कोई बातचीत नहीं करने जा रही।
यह एक फैसला होगा जो राष्ट्रपति करेंगे लेकिन उनका एकमात्र लक्ष्य और ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि हम उनके हाथों में परमाणु हथियार ना पहुंचने दें और अमेरिका की रक्षा पर ध्यान केंद्रित करें। ’’ सवालों का जवाब देते हुए सैंडर्स ने कहा कि ट्रंप का पहला लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ईरान को परमाणु हथियार ना मिले।
Latest World News