A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन को कहा ‘पोकाहांटस’

ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन को कहा ‘पोकाहांटस’

अमेरिका के मूल निवासियों को द्वितीय विश्वयुद्ध में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित करने की खातिर आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन को लेकर ‘‘पोकाहांटस’’ संबंधी टिप्पणी की है।

Trump told Democratic Senator Elizabeth Warren Pocahontas- India TV Hindi Trump told Democratic Senator Elizabeth Warren Pocahontas

वाशिंगटन: अमेरिका के मूल निवासियों को द्वितीय विश्वयुद्ध में उनकी भूमिका के लिए सम्मानित करने की खातिर आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन को लेकर ‘‘पोकाहांटस’’ संबंधी टिप्पणी की है। ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद एलिजाबेथ ने उनपर जातिय टिप्पणी का आरोप लगाया है। एलिजाबेथ वॉरेन को डेमोक्रेटिक पार्टी का संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार माना जा रहा है। (चार दिवसीय दौरे पर म्यांमार पहुंचे पोप फ्रांसिस)

ओवल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा था, ‘‘आप तब से यहां हैं जब हम में से कोई यहां नहीं था, हालांकि हमारे पास कांग्रेस में एक प्रतिनिधि हैं जो कहते हैं कि वह लंबे समय से यहां हैं। वे उन्हें ‘‘पोकाहांटस’’ कहते हैं।’’ थ्री कोड टॉकर्स ने ट्रंप की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन वॉरेन की ओर से इसकी कड़ी आलोचना की गईं।

‘एमएसएनबीसी’ को दिए एक साक्षात्कार में एलिजाबेथ ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमेरिका के राष्ट्रपति इन नायकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित समारोह को बिना नस्लीय टिप्पणी के पूरा नहीं कर पाए। एलिजाबेथ ने कहा, ‘‘यह नायकों को सम्मानित करने वाला एक कार्यक्रम था, जो लोग हमारे देश के लिए सभी मोर्चों पर खड़े रहे हैं।’’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने एलिजाबेथ के बयान को ‘‘हास्यास्पद’’ करार दिया है।

Latest World News