A
Hindi News विदेश अमेरिका ‘‘पकड़ो और रिहा करो” की नीति खत्म करने के लिये ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए

‘‘पकड़ो और रिहा करो” की नीति खत्म करने के लिये ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए

संबंधित दस्तावेज में ट्रम्प ने कहा कि मानव तस्करी, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी और गिरोहों के सदस्यों तथा अन्य अपराधियों का अमेरिका की सीमा में घुसना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अमेरिकी नागरिकों रक्षा के लिये खतरा है।

Trump takes steps to tighten rules on illegal immigration- India TV Hindi ‘‘पकड़ो और रिहा करो” की नीति खत्म करने के लिये ट्रम्प ने हस्ताक्षर किए  

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प नेअवैध प्रवासियों को ‘पकड़ने और रिहा करने’ की परंपरा खत्म करने के लिये एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परंपरा के तहत अमेरिका में आये अवैध प्रवासियों को उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद रिहा कर दिया जाता है। ट्रम्प ने इस दस्तावेज में रक्षामंत्री से उन सैन्य प्रतिष्ठानों की एक सूची उपलब्ध कराने को कहा है जिनका इस्तेमाल अवैध प्रवासियों को हिरासत में रखने के लिये किया जा सकता है। व्हाइट हाउस ने कल एक बयान में ‘‘पकड़ने और रिहा करने’’ की नीति को एक ’खतरनाक परंपरा’ बताया जिसके तहत देश में अमेरिकी आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने वाले प्रवासियों को रिहा कर दिया जाता है।

बयान में कहा गया, ‘‘ अमेरिकी नागरिकों की रक्षा एवं सुरक्षा राष्ट्रपति की सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह देश की रक्षा के अपने वादे को पूरा करेंगे तथा अमेरिकी कानूनों का सम्मान सुनिश्चित करेंगे। इसके अनुसार, ‘‘ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कांग्रेस के डेमोक्रेट सदस्यों से आह्वान किया कि वे सीमा सुरक्षा का विरोध खत्म करें और अमेरिका की रक्षा एवं सुरक्षा के लिये अहम उपायों में अड़चन डालना बंद करें।‘’

संबंधित दस्तावेज में ट्रम्प ने कहा कि मानव तस्करी, मादक पदार्थों एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी और गिरोहों के सदस्यों तथा अन्य अपराधियों का अमेरिका की सीमा में घुसना देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं अमेरिकी नागरिकों रक्षा के लिये खतरा है।

Latest World News