वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संदेह जताया है कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर रूस के साथ संभावित जुड़ाव की जांच के बारे में जानबूझकर दस्तावेजों को प्रेस में लीक किया है। पिछले महीने जांच का एक साल पूरा होने पर ट्रंप ने कल ट्वीट किया , ‘‘ रूस के साथ कोई मिलीभगत नहीं थी। यह बहुत महंगी विच एंड हंट होक्स कब खत्म होगा ? यह हमारे देश के लिए बुरा है। ’’ (मेक्सिको में बड़ा हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में 10 लोगों की मौत )
उन्होंने कहा है , ‘‘ विशेष अधिवक्ता / न्याय विभाग मेरे वकीलों का पत्र फेक न्यूज मीडिया को लीक कर रहा है ? इसकी बजाय डेम्स भ्रष्टाचार को देखना चाहिए ? ’’ इससे पहले न्यूयार्क टाइम्स ने 20 पृष्ठों का एक गोपनीय दस्तावेज छापा था जो अमेरिका के राष्ट्रपति की कानूनी टीम ने जनवरी और जून 2017 में एक अन्य सेट मुलर को भेजा था।
2016 में हुये राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के पक्ष में रूसी प्रयासों की जानकारी की जांच करने के लिए मई 2017 में मुलर को नियुक्त किया गया था। उन्होंने ट्रम्प के खिलाफ कथित धनशोधन , धोखाधड़ी और न्याय में बाधा डालने का साक्ष्य तेजी से जुटाया है।
Latest World News