A
Hindi News विदेश अमेरिका सैन्य बलों के पुनर्निर्माण के लिए शासकीय आदेश पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

सैन्य बलों के पुनर्निर्माण के लिए शासकीय आदेश पर ट्रंप ने किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए विमानों, नौसैन्य पोतों एवं सैन्य संसाधनों को विकसित करने का संकल्प पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए सैन्य बलों के बड़े स्तर पर पुनर्निर्माण के

trump signs orders on rebuilding military and extreme...- India TV Hindi trump signs orders on rebuilding military and extreme vetting

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए विमानों, नौसैन्य पोतों एवं सैन्य संसाधनों को विकसित करने का संकल्प पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए सैन्य बलों के बड़े स्तर पर पुनर्निर्माण के लिए आज एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किए। ट्रंप ने पेंटागन की अपनी पहली यात्रा के दौरान शासकीय ग्यापन पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, मैं अमेरिका की सैन्य सेवाओं के बड़े स्तर पर पुनर्निर्माण की शुरूआत करने के लिए और नए विमानों, नए पोतों, नए संसाधनों और हमारे वर्दीधारी पुरूषों एवं महिलाओं के लिए नए उपकरणों की योजना विकसित करने के लिए एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर रहा हूं। यह करते हुए मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

ट्रंप ने कहा, हम हमारे बजट संबंधी अनुरोध को तैयार कर रहे हैं, ऐसे में मेरा मानना है कि कांग्रेस को यह देखकर बहुत खुशी होगी। कोई भी हमारी सेना की शक्ति पर या शांति के प्रति हमारे समर्पण पर सवाल खड़ा नहीं कर पाएगा। हम शांति चाहते हैं। ज्ञापन में रक्षा मंत्री द्वारा 30 दिन में सैन्य तैयारी समीक्षा का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस के सदस्य एवं हाउस आम्र्ड सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष मैक थोर्नबेरी ने कहा, सैन्य तैयारी को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप की चिंता जायज है और पेंटागन को हमारे बल का पुनर्निर्माण शुरू करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आदेश देना सही कदम है।

उन्होंने कहा, तत्परता का मौजूदा संकट वर्षों से हो रही बजट में कटौती एवं उपेक्षा का परिणाम है। कांग्रेस एवं प्रशासन को हालात बदलने के लिए यह समझते हुए तत्काल मिलकर काम करना चहिए कि कई वर्षों तक लगातार प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

Latest World News