वाशिंगटन: एक प्रभावशाली दक्षिण-एशियाई समूह ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वह अपने अभियान के दौरान की गई घृणा और आतंकित करने वाली बातों को तत्काल खारिज करें। समूह ने ट्रंप से कहा है कि उन्हें समुदाय के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए समुदाय के साथ साझेदारी करनी चाहिए।
साउथ-एशियन अमेरिकन्स लीडिंग टुगेदर (एसएएएलटी) की कार्यकारी निदेशक सुमन रघुनाथन ने कहा, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को यह समझना चाहिए कि उनके प्रचार अभियान के दौरान घृणा और डर का सतत इस्तेमाल हमारे समुदायों के खिलाफ हिंसा और दबाव का नारा बन गया है।
उन्होंने कहा, इस शुरूआती एवं आपात घड़ी में नव निर्वाचित राष्ट्रपति को तत्काल ही अपनी बात वापस लेनी चाहिए और आव्रजन सुधार हासिल करने के हमारे समुदाय के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए देश भर में दक्षिण एशियाई समूहों के साथ साझेदारी करनी चाहिए। उन्हें यह समझना चाहिए कि अमेरिका को महान बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि कानून के तहत सभी की मौलिक स्वतंत्रता को सुनिश्चित किया जाए।
Latest World News