A
Hindi News विदेश अमेरिका चुनाव जीतने पर यरूशलम को राजधानी के तौर पर मान्यता दूंगा: ट्रम्प

चुनाव जीतने पर यरूशलम को राजधानी के तौर पर मान्यता दूंगा: ट्रम्प

न्यूयार्क: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने आज न्यूयार्क में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और उन्हें कहा कि अगर वह व्हाइट हाउस का चुनाव जीतते हैं तो

donald trump- India TV Hindi donald trump

न्यूयार्क: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने आज न्यूयार्क में इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और उन्हें कहा कि अगर वह व्हाइट हाउस का चुनाव जीतते हैं तो यरूशलम को इस्राइल की अविभाजित राजधानी के तौर मान्यता देंगे।

दोनों नेताओं के बीच यह बैठक 2016 आम चुनाव की पहली प्रेसीडेंशियल डिबेट से एक दिन पहले मैनहट्टन में ट्रम्प टावर्स में हुई थी। दोनों नेताओं के बीच कथित तौर पर तकरीबन 90 मिनट चली थी। ट्रम्प के अभियान ने बताया कि बैठक के दौरान दोनों ने दोनों देशों के बीच विशेष रिश्ते और अटूट बंधन पर चर्चा की।

Latest World News