A
Hindi News विदेश अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हो गई हैं हिलेरी: डोनाल्ड ट्रंप

राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य हो गई हैं हिलेरी: डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईमेल भ्रष्टाचार के मामले में एफबीआई ने जो नए दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं उसकी पृष्ठभूमि में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी

donald trump- India TV Hindi donald trump

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि ईमेल भ्रष्टाचार के मामले में एफबीआई ने जो नए दस्तावेज सार्वजनिक किए हैं उसकी पृष्ठभूमि में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के शीर्ष पद को पाने के अयोग्य हो गई हैं। नॉर्थ कैरोलीना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, एफबीआई की ओर से हाल ही में जारी दस्तावेजों में हिलेरी के बारे में नए खुलासे हुए। इनसे यह स्पष्ट हो गया है कि वह सार्वजनिक पद पर आसीन होने के न्यूनतम मापदंडों को पूरा करने में विफल रही हैं। यदि आज वह विदेश मंत्रालय में किसी निम्न स्तरीय नौकरी के लिए आवेदन करती हैं तो वह सुरक्षा मंजूरी भी हासिल नहीं कर सकतीं।

एफबीआई रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में हिलेरी के खिलाफ आरोपों को गिनाते हुए ट्रंप ने कहा, उनका व्यवहार अयोग्य करने वाला है। उन्होंने दावा किया कि FBI रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि हिलेरी ने गोपनीय जानकारी के प्रबंधन के बारे में झूठ बोला। ट्रंप ने कहा, एफबीआई की रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि हिलेरी और उनके शीर्ष सहयोगियों ने जान बूझकर सबूतों को नष्ट किया और अपने कृत्यों को छिपाया। जब बीते मार्च में उनका निजी सर्वर सामने आया तो उनके कर्मचारियों ने सभी ईमेल एक ऐसे सॉफ्टवेयर (ब्लीचबिट) के इस्तेमाल से मिटा दिए, जिसमें उन्हें वापस हासिल नहीं किया जा सकता।

Latest World News