वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि ट्रंप प्रशासन रूस को किसी भी अमेरिकी नागरिक से पूछताछ करने की इजाजत नहीं देगा। पोम्पिओ ने इस बात से भी इनकार किया कि 2016 राष्ट्रपति चुनावों में रूसी हस्तक्षेप की जांच के संबंध अमेरिका उनके ऐसे किसी अनुरोध को स्वीकार करेगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने हेलसिंकी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रस्ताव रखा था कि यदि अमेरिका अपने कुछ लोगों से पूछताछ करने की इजाजत रूस को देता है , तो ऐसी स्थिति में विशेष अभियोजक रॉबर्ट मूलर की टीम मामले में आरोपी बनाए गए 12 रूसी एजेंट से बातचीत करने रूस आ सकती है।
रूस, अमेरिका के जिन अधिकारियों से पूछताछ करना चाहता है उनमें जनवरी 2012 से फरवरी 2014 तक रूस में अमेरिका के राजदूत रहे मिचेल मैक्फॉल और रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों को लेकर अमेरिकी सरकार के लिए लॉबिंग करने वाले निवेशक बिल ब्रोडर शामिल हैं। पुतिन द्वारा यह प्रस्ताव रखे जाने के बाद से ही अमेरिका में इसे लेकर तीखी बहस चल रही है।
Latest World News