वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने योग्यता-आधारित आव्रजन प्रणाली का आज आह्वान किया जिससे भारत जैसे देशों के उच्च-तकनीक पेशेवरों को लाभ मिल सकता है। कांग्रेस को अपने पहले संबोधन के दौरान ट्रंप ने कहा, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया जैसे दुनिया के कई देशों में योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली है। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रणाली से कई डॉलर की बचत होगी और कर्मियों का वेतन भी बढ़ेगा।
ट्रंप ने दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहम लिंकन के शब्दों को याद करते हुए योग्यता-आधारिज आव्रजन प्रणाली का विचार रखा। उन्होंने कहा, लिंकन सही थे और यह समय उनके शब्दों पर ध्यान देने का है। ट्रंप ने कहा, मौजूदा समय की निम्न-कुशल आव्रजन प्रणाली की जगह योग्यता-आधारित आव्रजन प्रणाली अपनाने से कई लाभ होंगे। इससे अनगिनत डॉलर की बचत होगी, कर्मियों का वेतन बढ़ेगा और प्रवासियों के परिवारों समेत संघर्ष कर रहे मध्यम वर्ग के परिवारों को भी मदद मिलेगी।
ट्रंप ने कहा कि वह लाखों नौकरियां वापस लाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, अपने कर्मियों की सहायता करने का मतलब कानूनी आव्रजन की हमारी प्रणाली में सुधार करना भी है। वर्तमान समय की पुरानी प्रणाली हमारे गरीब कर्मियों के वेतन को कम करती है और करदाताओं पर बहुत अधिक दबाव डालती है।
Latest World News