A
Hindi News विदेश अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप मामले में गवाही देंगे ट्रंप जूनियर

राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप मामले में गवाही देंगे ट्रंप जूनियर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की टीम के रूस के साथ कथित सम्पर्क से जुड़ी जांच को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े पुत्र एवं राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनके पूर्व प्रचार प्रबंधक रहे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर...

Trump Jr. will testify in the presidential election- India TV Hindi Trump Jr. will testify in the presidential election

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प की टीम के रूस के साथ कथित सम्पर्क से जुड़ी जांच को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के सबसे बड़े पुत्र एवं राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उनके पूर्व प्रचार प्रबंधक रहे डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर अगले सप्ताह कांग्रेस के समक्ष गवाही देंगे। सीनेट के एक पैनल इसकी घोषणा की है। (रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मकेन ब्रेन कैंसर से पीड़ित)

डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और पॉल मैनाफोर्ट बुधवार सुबह 10 बजे स्थानीय समयानुसार सीनेट जुडिशियरी कमिटी के समक्ष होने वाली खुली सुनवाई में गवाही देने वाले हैं। इन दोनों ने पिछले साल एक रूसी वकील के साथ विवादित बैठक में हिस्सा लिया था। माना जाता है कि इस बैठक में वह वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन से जुड़ी संवेदनशील जानकारी रूस से हासिल करने की उम्मीद कर रहे थे।

सीएनएन ने ट्रम्प के दामाद जेयर्ड कुशनेर के वकील के हवाले से बताया कि कुशनेर भी अगले सप्ताह वाशिंगटन में होने वाले इस राजनीतिक नाटकीय घटनाक्रम का हिस्सा बनेंगे और सीनेट इंटेलिजेंस कमिटी के समक्ष सोमवार को गोपनीय बैठक में गवाही देंगे।

Latest World News