A
Hindi News विदेश अमेरिका 'सीरिया-आईएस लिंक पर झूठ फैला रहे हैं ट्रम्प'

'सीरिया-आईएस लिंक पर झूठ फैला रहे हैं ट्रम्प'

संयुक्त राष्ट्र: आतंकवाद और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष जांचकर्ता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया है कि वह सीरियाई शरणार्थियों और इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के बीच संबंध का

trump is peddling lies on syria isis link- India TV Hindi trump is peddling lies on syria isis link

संयुक्त राष्ट्र: आतंकवाद और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष जांचकर्ता ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप लगाया है कि वह सीरियाई शरणार्थियों और इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के बीच संबंध का दावा कर झूठ फैला रहे हैं और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा कर रहे हैं।

ब्रितानी मानवाधिकार वकील बेन एमरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि आतंकवादी समूहों ने आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शरणार्थियों के पलायन का फायदा उठाया या इस तरह के शरणार्थी अन्य की तुलना में अधिक कट्टरपंथी हैं। उन्होंने कहा, बिना किसी अपवाद के यह बात लगभग कही जा सकती है कि शरणार्थियों और अप्रवासियों से आतंकवाद का खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा, बल्कि आतंकवादियों की अधिक सक्रियता वाले इलाकों में रह रहे ऐसे लोगों पर तो वहां से पलायन करने का खतरा मंडरा रहा है और बुधवार को ट्रम्प ने जो गैर जिम्मेदार बयान दिया उससे पूर्वाग्रह और लांछन के सिवा कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ट्रम्प की यह टिप्पणी इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि वह सिर्फ झूठ फैलाने और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा करने में शामिल हैं।

Latest World News