A
Hindi News विदेश अमेरिका धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।

Donald Trump | AP Photo- India TV Hindi Donald Trump | AP Photo

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को धार्मिक आजादी को बढ़ावा देने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्यकारी आदेश गिरजाघरों और अन्य धार्मिक संगठनों को अधिक राजनीतिक सक्रियता की छूट दे सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आदेश में सरकार की आंतरिक राजस्व सेवा (IRS) को जॉनसन संशोधन को 'लागू करने में अधिकतम सावधानी बरतने' का निर्देश देगा। जॉनसन संशोधन के तहत गिरजाघरों और कर से छूट प्राप्त धार्मिक संगठनों पर राजनीतिक उम्मीदवारों का समर्थन या विरोध करने से रोक लगाई गई थी। 

इस कार्यकारी आदेश के तहत पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना 'ओबामाकेयर' के तहत नियोक्ताओं के लिए अपने कर्मचारियों को निश्चित स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना अनिवार्य करने वाले प्रावधान का धार्मिक आधार पर विरोध करने वाले संगठनों को नियामकीय राहत भी प्रदान की जाएगी।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, ‘इस कार्यकारी आदेश में घोषित किया जाएगा कि ट्रंप प्रशासन की नीति धार्मिक आजादी का संरक्षण और इसे तेजी से बढ़ावा देना है।’

Latest World News