A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने पेश किया 40 खरब डॉलर का वार्षिक बजट, पाक के लिए कर सकते हैं खास पेशकश

ट्रंप ने पेश किया 40 खरब डॉलर का वार्षिक बजट, पाक के लिए कर सकते हैं खास पेशकश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक अक्तूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2019 के लिए 40 खरब डॉलर का वार्षिक बजट आज पेश किया। बजट में पाकिस्तान के लिए 25.6 करोड़ डॉलर की असैन्य मदद एवं आठ करोड़ डॉलर की सैन्य मदद का प्रस्ताव दिया गया है।

Trump introduces 40 trillion annual budget special offer...- India TV Hindi Trump introduces 40 trillion annual budget special offer for Pak

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक अक्तूबर से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2019 के लिए 40 खरब डॉलर का वार्षिक बजट आज पेश किया। बजट में पाकिस्तान के लिए 25.6 करोड़ डॉलर की असैन्य मदद एवं आठ करोड़ डॉलर की सैन्य मदद का प्रस्ताव दिया गया है।
 
पाकिस्तान को मदद के प्रस्ताव से कुछ हफ्ते पहले ट्रम्प प्रशासन ने अपनी जमीं से काम कर रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई ना करने के लिए पाकिस्तान को मिलने वाली करीब दो अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता पर रोक लगा दी थी।

व्हाइट हाउस ने कहा था कि आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने पर वह रोक हटाने पर विचार करेगा। (अमेरिका को यकीन, मर चुका है ISIS का सरगना अबू बकर अल-बगदादी )

Latest World News