वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिये हैं कि राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनके कारोबार में कोई नया सौदा नहीं होगा। उन्होंने कई ट्वीट करके कहा कि उनके दो वयस्क बेटे उनकी कंपनियों को संभालेंगे। ट्रंप ने ट्विटर के जरिये कहा, वैसे मुझे कानून के तहत ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया है, मैं 20 जनवरी से पहले अपना कारोबार छोड़ दूंगा ताकि मैं पूर्ण रूप से राष्ट्रपति पद के काम पर ध्यान लगा सकूं।
कई बार ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति पद और उनके विशाल व्यापारिक साम्राज्य के बीच हितों के टकराव की आशंका को लेकर आलोचना होती है। निर्वाचित राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, मेरे दो बच्चे डान और एरिक एवं कार्यकारी अधिकारी इन्हें (कंपनियां) संभालैंगे। मेरे (राष्ट्रपति) पद पर रहते हुए कोई नया सौदा नहीं होगा।
ट्रंप की बेटी इवांका उनकी सूची से गायब है। उनके पति जारेड कुशनर उनके पिता के करीबी सलाहकार हैं जिनके ट्रंप के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए भूमिका निभाने की संभावना है। उन्होंने कहा, मैं कारोबार, कैबिनेट के नामों तथा अन्य विषयों पर चर्चा के लिए निकट भविष्य में संवाददाता सम्मेलन करूंगा। बड़े कारोबारी ट्रंप (70) की अरबों डालर की दुनियाभर में फैली संपत्ति है एवं उनकी कई आलीशान ब्रांड में हिस्सेदारी है।
Latest World News