वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अवैध अप्रवास को रोजगार से संबंधित बताया और संकल्प लिया कि राष्ट्रपति बनते ही वह ऐसा करने वालों को निर्वासित करेंगे। इसी बीच ट्रंप ने बास्केटबॉल स्टार डयाने वाडे के रिश्तेदार को गोली मारे जाने की घटना का उल्लेख करते हुए दावा किया कि अफ्रीकी अमेरिकी लोग उनका समर्थन करेंगे लेकिन उनके इस कदम की जमकर आलोचना शुरू हो गई है।
आयोवा के डेस मोइनेस में समर्थकों से ट्रंप ने कहा, एक दिन मैं इस देश से अपराधी अवैध आप्रवासियों को तेजी से हटाना शुरू करूंगा। उन लाखों अपराधी अवैध आप्रवासियों को भी हटाया जायेगा जिन्हें ओबामा-क्लिंटन प्रशासन के दौरान छोड़ा गया था। ट्रंप की डेमोके्रटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बराक ओबामा के पहले कार्यकाल के दौरान विदेश मंत्री थी। अमेरिका में अगले राष्ट्रपति को 20 जनवरी 2017 को शपथ दिलाई जायेगी।
Latest World News