A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप को ट्रेड वॉर खत्‍म होने की उम्‍मीद, जल्‍द होगा व्‍यापार समझौता

ट्रंप को ट्रेड वॉर खत्‍म होने की उम्‍मीद, जल्‍द होगा व्‍यापार समझौता

दुनिया की दो बड़ी आर्थिक ताकत अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की आग बुझती दिख रही है।

<p>Donald Trump China</p>- India TV Hindi Donald Trump China

दुनिया की दो बड़ी आर्थिक ताकत अमेरिका और चीन के बीच व्‍यापार युद्ध की आग बुझती दिख रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता होगा जिससे महीनों लंबा व्यापार युद्ध समाप्त हो जाएगा। 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम चीन के साथ समझौता करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि चीन के साथ उच्चतम स्तर पर बातचीत चल रही है। 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, चीन की अर्थव्यवस्था की गति धीमी होने के कारण ‘‘मुझे लगता है कि वह (समझौता) चाहते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें करना ही होगा।’’ 

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में बातचीत करने के लिए सोमवार को बीजिंग जाने वाला है, लेकिन ट्रंप का कहना है कि वह और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। 

Latest World News