A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने विश्व नेताओं को दिया अपना फोन नंबर कहा, फोन पर बात करें

ट्रंप ने विश्व नेताओं को दिया अपना फोन नंबर कहा, फोन पर बात करें

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के नेताओं को अपना फोन नंबर दिया है और उनसे सीधे उन्हें फोन करने को कहा है। ट्रंप का यह आमंत्रण राजनयिक प्रोटोकाल का उल्लंघन है और अमेरिकी कमांडर की सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताएं पैदा हो रही हैं।

trump give his phone number to world leader- India TV Hindi trump give his phone number to world leader

वाशिंगटन: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व के नेताओं को अपना फोन नंबर दिया है और उनसे सीधे उन्हें फोन करने को कहा है। ट्रंप का यह आमंत्रण राजनयिक प्रोटोकाल का उल्लंघन है और अमेरिकी कमांडर की सुरक्षा और गोपनीयता की चिंताएं पैदा हो रही हैं। (मीडिया टीम से बहुत खुश है ट्रंप: व्हाइट हाउस)

इस मामले से जुड़े अमेरिका के पूर्व एवं वर्तमान के अधिकरियों ने बताया कि ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के नेताओं से सीधे उन्हें फोन करने को कहा है। अधिकारियों ने कहा कि दोनों से केवल कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टू्रंडो ने अभी तक इस प्रस्ताव का फायदा उठाया है।

ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमन्युएल मैकरॉन के साथ भी निजी फोन नंबर की अदला बदली की, जबकि फांस के अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने इस माह की शुरआत में मैकरॉन की जीत के तुरंत बाद बात की थी। हालांकि अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि अब मैक्रान उन्हें फोन करेंगे अथवा नहीं। हालांकि अधिकारियों ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह बात कही क्योंकि वह इस प्रकार की जानकारी देने के लिये अधिकृत नहीं हैं। व्हाइट हाउस अथवा ट्रूंडो के कार्यालय ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Latest World News