A
Hindi News विदेश अमेरिका यात्रा प्रतिबंध मामले में ट्रंप को मिली कोर्ट से हरी झंडी

यात्रा प्रतिबंध मामले में ट्रंप को मिली कोर्ट से हरी झंडी

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन-विरोधी फैसले को रोकने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।

trump get green signal from court for travel ban- India TV Hindi trump get green signal from court for travel ban

अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के आव्रजन-विरोधी फैसले को रोकने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि इस फैसले की अवधि पहले ही समाप्त हो चुकी है ऐसे में अदालत का यह फैसला रिपब्लिकन पार्टी के लिए सांकेतिक जीत है। (पाक: बारातियों को ले रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत 40 घायल)

दरअसल यह यात्रा प्रतिबंध 90 दिनों के लिए था और फैसला आने से पहले ही समाप्त हो चुका है। इसके जरिए अमेरिका में मुस्लिम बहुल आबादी वाले छह देशों के लोगों के देश में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। छह मार्च को आये इस आदेश का मेरीलैंड और हवाई ने विरोध किया था। बाद में इसे नलंबित कर दिया गया था।

वर्जीनिया के रिचमंड और कैलिफोर्निया के सान फ्रांसिस्को स्थित अपीलीय अदालत ने क्रमश: मई और जून में फैसले के निलंबन को बरकरार रखा था। सुप्रीम कोर्ट ने कल मेरीलैंड के फैसले के विरुद्ध अपील को खारिज कर दिया था।

Latest World News