A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप: व्हाइट हाउस के भीतर एक नयी व्यापार इकाई का गठन किया

ट्रंप: व्हाइट हाउस के भीतर एक नयी व्यापार इकाई का गठन किया

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के भीतर ही एक नयी व्यापार इकाई का गठन किया है। यह इकाई सीधे ट्रंप को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ट्रंप ने अपने आर्थिक मामलों के

trump formed a new business unit in white house- India TV Hindi trump formed a new business unit in white house

वाशिंगटन: अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के भीतर ही एक नयी व्यापार इकाई का गठन किया है। यह इकाई सीधे ट्रंप को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। ट्रंप ने अपने आर्थिक मामलों के लिए गठित दल में एक अर्थशास्त्री और एक अरबपति को शामिल किया है, ये दोनों ही अपने चीन-विरोधी रख के लिए जाने जाते हैं।

राष्ट्रपति के सत्ता परिवर्तन दल ने कहा है कि व्हाइट हाउस नेशनल ट्रेड काउंसिल का गठन ट्रंप के अमेरिकी विनिर्माण को फिर से बेहतर बनाने के संकल्प को दिखाता है। इससे हर अमेरिकी को एक अच्छे वेतन पर अच्छे काम का अवसर मिलेगा। उनके सत्ता परिवर्तन दल ने एक बयान में बताया कि इस परिषद की अध्यक्षता यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया के प्रोफेसर एवं अर्थशास्त्री पीटर नवारो करेंगे। नवारो व्यापार एवं औद्योगिक नीति के निदेशक एवं अध्यक्ष के सहायक के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे।

बाद में ट्रंप ने इस परिषद में अरबपति निवेशक कार्ल इकाह्न को शामिल किए जाने की भी घोषणा की जो नियामक सुधार के मुद्दों पर विशेष सलाहकार होंगे। सत्ता परिवर्तन दल के अनुसार इस परिषद का लक्ष्य राष्ट्रपति को व्यापार संबंधों, सहयोग एवं अन्य एजेंसियों के बारे में नवोन्मेषी रणनीतियों की सलाह देना है। साथ ही अमेरिका की विनिर्माण क्षमताओं और रक्षा औद्योगिक आधार को बढ़ाने के बारे में सहायता भी यह परिषद देगी।

Latest World News