A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने किम जोंग के साथ संबंध बेहतर होने की संभावना जताई

ट्रंप ने किम जोंग के साथ संबंध बेहतर होने की संभावना जताई

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ उनके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं लेकिन उन्होंने दोनों के बीच किसी भी तरह की वार्ता होने के सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया।

Trump expressed the possibility of better relations with...- India TV Hindi Trump expressed the possibility of better relations with Kim Jong

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के साथ उनके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं लेकिन उन्होंने दोनों के बीच किसी भी तरह की वार्ता होने के सवाल पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा, ‘‘मेरे किम जोंग-उन के साथ संबंध बेहतर हो सकते हैं।’’ (किम के समर्थन में आए पुतिन, की तानशाह की तारीफ )

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लोगों के साथ संबंध हैं। मुझे लगता है आप लोग आश्चर्यचकित हैं।’’ समाचार पत्र की एक खबर के अनुसार ट्रंप ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी कि दोनों देशों के बीच बातचीत शुरू हो गई है या नहीं।

उत्तर कोरिया मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रमों (जो अमेरिका और उसके सहयोगियों को निशाना बना सकते हैं) को लेकर वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच गतिरोध कायम है। टूंप ने लगातार उत्तर कोरियाई नेता को पागल और ‘रॉकेट मैन’ बता कर उनका अपमान किया है। किम से बात होने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने बात की है या नहीं। मैं बस इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’

Latest World News