वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ चल रहे व्यापार युद्ध के मद्देनजर बीजिंग के 200 अरब डॉलर के सामान पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापार सलाहकारों से उन अतिरिक्त चीनी उत्पादों की पहचान करने को कहा है, जिन पर नए शुल्क लगाए जा सकें। (स्पेस में भी अपनी सेना भेजेगा अमेरिका, स्पेस फोर्स तैयार करने के दिए निर्देश )
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ट्रंप ने 200 अरब डॉलर के चीनी सामान पर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का ऐलान किया था। चीन ने प्रतिक्रियास्वरूप कहा ता कि वह भी अमेरिका के 50 अरब डॉलर के 659 सामान पर समान शुल्क लगाएगा।
ट्रंप ने सोमवार रात को बयान जारी कर कहा कि यदि चीन अपनी गतिविधियों में बदलाव करने से इनकार करेगा तो ये नए शुल्क प्रभावी होंगे। उन्होंने कहा, "यदि चीन शुल्क में दोबारा बढ़ोतरी करेगा तो हम 200 अरब डॉलर के सामान पर अतिरिक्ति शुल्क लगाएंगे। अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक संबंध एक समान होने चाहिए।" इससे पहले सोमवार को अमेरिका, चीन व्यापारिक संबंधों के बिगड़ने को लेकर दुनियाभर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई।
Latest World News