A
Hindi News विदेश अमेरिका फोर्ब्स: अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसके ट्रंप

फोर्ब्स: अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसके ट्रंप

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति साल 2015 के मुकाबले इस साल 80 करोड़ डॉलर कम है जिसकी वजह से फोब्र्स की सबसे अमीर लोगों की सूची

trump drifts down from forbes rich list- India TV Hindi trump drifts down from forbes rich list

न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की कुल संपत्ति साल 2015 के मुकाबले इस साल 80 करोड़ डॉलर कम है जिसकी वजह से फोब्र्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में वे 35 पायदान नीचे लुढ़क गए हैं। फोब्र्स के मुताबिक ट्रंप की कुल संपत्ति 3.7 अरब डॉलर है जो पिछले साल के मुकाबले 80 करोड़ डॉलर कम है। मंगलवार को जारी फोब्र्स की सूची में वे 35 स्थान लुढ़कर कर 156वें पायदान पर आ गए हैं। पिछले

साल अक्तूबर में ट्रंप की कुल संपत्ति 4.5 अरब डॉलर थी और वे 400 सबसे अमीर अमेरिकीयों की फोब्र्स की सूची में 121वें पायदान पर थे। ट्रंप और उनके पिता 1982 में आई पहली सूची में भी थे और उनकी साझा संपत्ति 20 करोड़ डॉलर थी। लेकिन 1990 में कारोबार में हुए घाटे के बाद ट्रंप इस सूची से बाहर हो गए थे। छह साल बाद 45 करोड़ डॉलर संपत्ति के साथ वे सूची में फिर लौट आए।

Latest World News