A
Hindi News विदेश अमेरिका ट्रंप ने FBI निदेशक जेम्स कोमी को किया बर्खास्त

ट्रंप ने FBI निदेशक जेम्स कोमी को किया बर्खास्त

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त कर दिया गया है। कोमी इस संबंध में जांच का नेतृत्व कर रहे थे कि ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम का संबंध अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से है या नहीं।

Trump Dismissed FBI director James Komi- India TV Hindi Trump Dismissed FBI director James Komi

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एफबीआई निदेशक जेम्स कोमी को बर्खास्त कर दिया गया है। कोमी इस संबंध में जांच का नेतृत्व कर रहे थे कि ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम का संबंध अमेरिकी चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप से है या नहीं। ट्रंप ने एक पत्र में कोमी ने कहा कि वह ब्यूरो का प्रभावशाली रूप से नेतृत्व करने के लिए अब सक्षम नहीं है और इसमें लोगों का विश्वास पुन: कायम करना आवश्यक है। (अमेरिका-पाक संबंध गंभीर रूप से बीमार मरीज की तरह है: कोंडोलीजा राइस)

उन्होंने कहा, इस कारण से आपको तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाता है और कार्यालय से हटाया जाता है। यह आश्चर्यजनक कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब कुछ ही दिन पहले कोमी ने चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और रूस एवं ट्रंप की मुहिम के बीच संभावित साठ गांठ पर एफबीआई की जांच के बारे में कैपिटोल हिल के समक्ष बयान दिया था।

ट्रंप ने पत्र में यह स्वीकार किया कि कोमी ने तीन अलग अलग मौकों पर उन्हें सूचित किया था कि वह जांच के दायरे में नहीं है। उन्होंने कहा, मैं फिर भी न्याय विभाग के इस फैसले से सहमत हूं कि आप ब्यूरो का प्रभावशाली नेतृत्व करने में सक्षम नहीं हैं।

Latest World News