A
Hindi News विदेश अमेरिका जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल में पढ़ेंगी ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल में पढ़ेंगी ट्रंप की छोटी बेटी टिफनी

वाशिंगटन में एक और ट्रम्प का आगमन होने जा रहा है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की छोटी बेटी टिफनी ट्रम्प जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल में इस सत्र के लिये दाखिला लेने वाली हैं।

tiffany trump- India TV Hindi tiffany trump

न्यूयार्क: वाशिंगटन में एक और ट्रम्प का आगमन होने जा रहा है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की छोटी बेटी टिफनी ट्रम्प जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी लॉ स्कूल में इस सत्र के लिये दाखिला लेने वाली हैं। टिफनी के भाई और ट्रम्प के पुत्र एरिक ट्रम्प ने इसका खुलासा किया। एरिक ने भी इसी यूनीवर्सिटी से अपनी अंडरग्रैजुएट डिग्री ली थी। (राष्ट्रपति को हटाए जाने के बाद दक्षिण कोरिया में चुनाव प्रक्रिया शुरू)

एरिक ट्रम्प ने सोमवार को बताया, जॉर्जटाउन एक शानदार स्कूल रहा है जिसने मेरे निजी एवं पेशेवर विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। मुझे टिफनी और उनके किये कार्यों पर बेहद गर्व है। वह एक शानदार युवा महिला, बेहद अच्छी बहन हैं और उनका आगे का भविष्य उज्ज्वल है। जॉर्जटाउन का लॉ स्कूल व्हाइट हाउस से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है। टिफनी ट्रम्प (23) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स की संतान हैं। इस साल की शुरूआत में वह पेंसिल्वेनिया यूनीवर्सिटी से ग्रैजुएट हुईं और उनके पिता इस यूनीवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं।

बहरहाल, टिफनी ट्रम्प के लॉ स्कूल के चयन पर व्हाइट हाउस ने कोई टिप्पणी नहीं की। अपनी पढ़ाई के कारण टिफनी ट्रम्प अपने पिता के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान इससे दूर ही रही थीं। लेकिन पिछली गर्मी में रिपब्लिकन नेशन कन्वेंशन में उन्होंने शानदार भाषण दिया था। टिफनी ने अपने भाषण में अपने पिता की महिला विरोधी, एक कारोबारी की छवि से इतर उनके मानवीय पक्ष को उजागर किया था।

Latest World News